जंगल के राजा ने नन्हें गजराज का किया काम तमाम, Video देखें कैसे शेर की ताकत के आगे हाथी ने कैसे टेके घुटने

पृथ्वी के सबसे बड़े जानवर हाथी जितने शांत स्वभाव के होते हैं उन्हें गुस्सा भी उतना ही आता है.अपने परिवार से बेहद लगाव रखने वाले हाथी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं, लेकिन कई बार उनके बच्चों को अकेला पाकर जंगल का कोई शिकारी उन्हें मौत के घाट भी उतार देता है. जंगल में जीने के लिए एक-दूसरे का शिकार करना बहुत जरूरी है. इसिलिए जानवर किसी से कोई रिश्ते-नाते नहीं निभाते हैं. खासकर अगर बिग कैट्स की बात की जाए तो ये बड़ी बेरहमी से अपने शिकार को मौत के घाट उतारता है. खासकर अगर शेर की बात की जाए तो ये अपने शिकार को बचने का एक भी मौका नहीं देता है.ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला.
मां-बाप अक्सर कहते हैं कि अकेले मत जाना, कुछ भी हो सकता है. लेकिन हम बच्चे इस बात को कहां सुनते हैं और फिर हमारे साथ कोई ना कोई दुर्घटना हो जाती है. ये बाते केवल इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर लागू होते हैं.हाल के दिनों में हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जहां एक हाथी के बच्चे को शेर ने अपना शिकार बना लिया. इस बच्चे को भी इसकी मां ने ये कहा तो जरूर ही होगा लेकिन उस दिन उससे गलती हो ही गई.
यहां देखिए शिकार और शिकारी का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में हाथी का एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ जाता है और वह इधर-उधर घूमना शुरू कर देता है. इसी दौरान एक एक शेर की नजर उसपर पड़ जाती है और वह हाथी के बच्चे पर बिना वक्त गवाए हमला कर देता है.शेर के हमले के बाद हाथी का बच्चा खुद को बचाने के लिए पूरी जान से भागता है.वहीं शेर भी अपने शिकार को छोड़ने के मूड में नहीं लग रहा इसलिए वह भी उसके पीछे-पीछे भागता है और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगता है. वह छोटा होने के कारण थक जाता है और जमीन पर बैठ जाता है मौका मिलते ही बच्चा पूरी ताकत से उठकर भागने की कोशिश करता है लेकिन तब तक कुछ और शेर वहां पहुंच जाते हैं. जिससे हाथी के बच्चे की जान चली जाती है.