छतरपुर: हाल ही के दिनों में देश और विदेश में मशहूर हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम एक नए विवाद में सामने आ गया है. इस बार विवाद की वजह बने हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम. जहां गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर गांव की बेटी की शादी में उत्पात मचाने के आरोप लगे हैं. तमाम आरोपों के बाद आज दूल्हा आकाश अहिरवार मीडिया के सामने आए और शालिग्राम की गिरफ्तारी की मांग की है.
इस दौरान आकाश अहिरवार ने बताया कि बीते 11 फरवरी की रात जब बाराती खाना खा रहे थे. तभी डीजे पर राई बज रही थी. इसी दौरान शालिगराम ने आकर जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद शादी में दिक्कत पैदा करना शुरू किया. चूंकि, शालिगराम के हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने दो से तीन फायर भी किए. जो उन्हें गालियां देने से मना कर रहा था वे उसी के साथ मारपीट कर रहे थे.
दूल्हे ने आरोपी शालिग्राम के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
वहीं, जब इस झगड़े की वजह जानना चाही तो आकाश अहिरवार ने बताया कि बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को सामूहिक विवाह होना था. ये लोग चाह रहे थे कि मेरी शादी भी वहीं हो, जिसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने घर पर खबर भी भेजी थी. मगर हमने सामूहिक विवाह में शादी करने से मना कर दिया. इस पर शालिगराम भड़क गए. आकाश ने कहा कि आजाद भारत में हम जैसी शादी चाहेंगे वैसी करेंगे. उसने कहा कि पुलिस शालिगराम को गिरफ्तार करे और उस पर सख्त से सख्त कार्रवाही करें.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर FIR, शादी समारोह में लहराई थी बंदूक; दी थी गालियां
लोगों को धमका रहा था शालिग्राम
बता दें कि, हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जहां पिस्टल की नोक पर महाराज का भाई शालिग्राम गर्ग वीडियो में धमकाते हुए नजर आ रहा था. ये वीडियो किसी शादी समारोह में हुए विवाद का था. वीडियो में शालिगराम गर्ग मुंह में सिगरेट और पिस्टल ताने दिख रहा था.
आरोप है कि दलित परिवार की शादी समारोह में पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भाई गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस मामले में पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि, अब तक पुलिस ने आरोपी शालिग्राम पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें: कट्टा नहीं, टॉर्च थी! धीरेंद्र के भाई पर FIR के बाद दहशत में परिवार, बदला बयान