राज्यपाल ने तमिलनाडु सरकार में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, DMK ने केंद्र पर साधा निशाना

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि द्वारा जेल में बंद डीएमके सरकार में मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। राज्यपाल के इस फैसले की सभी विपक्षी दलों ने निंदा की है। राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी राज्यपाल पर हमला बोला है। इससे पहले बुधवार को चेन्नई सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एस अल्ली ने मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया था। वहीं आज राज्यपाल ने सेंथिल को बर्खास्त कर दिया। राज्यपाल के इस फैसले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल के पास अधिकार नहीं, हम कानूनी तौर पर इसका सामना करेंगे।#WATCH | “The Governor doesn’t have rights, we will face this legally,” says Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin on the dismissal of Tamil Nadu Minister V Senthil Balaji by Governor RN Ravi https://t.co/ba818uQX8t pic.twitter.com/B4NXeYM3kI— ANI (@ANI) June 29, 2023

वहीं राज्यपाल के इस फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद मनोज झा ने कहा कि, “तमिलनाडु के राज्यपाल ने दिल्ली के आदेश पर ऐसा किया है। उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है। बीजेपी ऐसे कृत्य कर रही है जिसके लिए संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।” VIDEO | “Tamil Nadu governor has done this on diktat from Delhi. He has violated the constitutional scheme of things. BJP is committing acts for which there’s no provision in the Constitution,” says RJD MP Manoj Jha on Tamil Nadu Governor removing DMK Minister Senthil Balaji from… pic.twitter.com/Ef0hOpxNip— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2023

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने भी राज्यपाल रवि के फैसले की निंदा की है। सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि, “उनकी पार्टी राज्यपाल की कार्रवाई की निंदा करती है और उसे अस्वीकार करती है। वहां एक निर्वाचित सरकार, कैबिनेट और सीएम हैं। राज्यपाल उनके परामर्श के बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं?” VIDEO | “Communist Party of India deplores and disapproves the action of the (Tamil Nadu) governor. There is an elected government, cabinet and CM. How can the governor do such a thing without their consultation?” says CPI leader D Raja on Tamil Nadu governor removing DMK… pic.twitter.com/FW4EnRPwC6— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2023

डीएमके नेता ए सरवनन ने कहा कि सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने वाले राज्यपाल कौन होते हैं? क्या उनके पास संवैधानिक अधिकार है? राज्यपाल संविधान को कमजोर कर रहे हैं। वह सनातन धर्म के अनुसार कार्य कर रहे हैं। सनातन धर्म इस देश का कानून नहीं है। राज्यपाल के लिए हमारा संविधान हमारी बाइबिल, गीता, कुरान है… वह शायद अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए इस तरीके से काम कर रहे हैं। राज्यपाल के कथित आदेश का उस कागज का मूल्य भी नहीं होगा जिसमें यह किया गया है। इसे कूड़ेदान में डाल देंगे।