दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला स्‍ट्रेच तैयार, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें शेड्यूल

दौसा : पीएम मोदी आज राजस्थान में होंगे। यहां दौसा में वह बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मौका होगा, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज के उद्घाटन समारोह का। इसके लिए धनावड़ रेस्ट एरिया के पास बड़ा डोम और सभा स्थल तैयार करवाया गया है। एनएचएआई के इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित राजस्थान के कई बड़े बीजेपी नेताओं के शामिल होने की जानकारी भी मिल रही है। दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे पीएम मोदीप्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 12 फरवरी को दोपहर तीन बजे दौसा पहुंचेंगे। यहां 18 हज़ार 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम राजस्थान को 3 रेल परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान जयपुर जंक्शन और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट कार्य का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जोधपुर मंडल के जोधपुर-लूणी-मारवाड़ ट्रैक के विद्युतीकरण का भी पीएम इनोग्रेशन करेंगे। देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे देश की राजधानी से आर्थिक राजधानी की जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे महत्वपूर्ण परियोजना है। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इसका पहला खंड का निर्माण हो चुका है, जो दिल्ली से दौसा तक का है, जिसे आज पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इसे तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के निर्माण पर करीब 1 लाख करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे की एक खासियत यह भी है कि यहां दोनों तरफ 40 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।