गुरुग्राम: अरावली पहाड़ियों के बीच में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी टोल प्लाज़ा, बल्लभगढ़ सोहना मार्ग पर स्थित टोल प्लाज़ा व पाली क्रेशर जोन के टोल पर फास्टैग सिस्टम लगाए जाने के लिए कवायद तेज हो गई है। इस पर 9 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। हाल ही में चंडीगढ़ में अधिकारियों ने फास्टैग सिस्टम में आने वाले खर्च सहित आदि मसलों पर बैठक कर चर्चा है। इस बैठक में गुरुग्राम से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का भी शामिल होना बताया जा रहा है। इन टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स वसूल रही कंपनी व सरकार की आपस में सहमति बनने पर फास्टैग सिस्टम लागू होने की उम्मीद है। दरअसल सरकार पूरा खर्च वहन करने को तैयार नहीं है। इन दिनों टोल वसूल रही कंपनी से फास्टैग सिस्टम में आ रहे खर्च में कुछ रकम खर्च वहन करने लिए कहा जा रहा है। कंपनी से पूछा गया है कि वह कितनी रकम खर्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से सहमति नहीं जताई गई है।सुबह शाम लगती है कतारेंबंधवाड़ी टोल प्लाज़ा पर पीक ऑवर में वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। कतारें लगने का मुख्य कारण यहां अधिकतर वाहनों से कैश व पेटीएम से टोल टैक्स वसूला जाना है। वहीं रिटर्न जर्नी में वाहनों की पर्चियों को स्कैन किया जाता है। टोल टैक्स वसूल करने व पर्ची देने में कई बार टोल कर्मियेां को एक वाहन पर तीन से 5 मिनट तक खर्च हो जाते हैं, ऐसे में यहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। कई बार सुबह के समय हालात यह रहते हैं से वाहनों की कतारें बंधवाड़ी डंपिंग ग्राउंड तक पहुंच जाती है। जिससे लोगो को काफी दिक्कतें होती है।गिने चुने वाहनों पर है टैगबंधवाड़ी टोल सबसे व्यस्त है। यहां से रोजाना 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं और इनमें गिने चुने वाहनों पर टैग लगा हुआ है। टैग लगे वाहनों के लिए लेन निर्धारित हैं। टैग लगे वाहनों में से लोग कैश व पेटीएम से टैक्स देकर भी निकलते हैं। यहां हालात यह रहते हैं कि इमरजेंसी लेन भी वाहनों की कतारें लगी रहती हैं और इसमें बने काउंटर से टैक्स वसूला जाता है।