WWE दिग्गज Goldberg की रिटायरमेंट को लेकर हो रही चर्चा, जानिए रिंग में किस खतरनाक रेसलर को हराकर हो गए थे मशहूर

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई को पसंद करने वाले फैंस इसके मुकाबलों को देखने के लिए काफी उत्हासित रहते है। फैंस के लिए इन मुकाबलों में रिंग में अपने पसंदीदा रेसलर को लड़ता देखना काफी आनंदायक होता है। रेसलिंग चैंपियनशिप में कई ऐसे मुकाबले होते हैं जो कि फैंस और खेल प्रेमियों को लंबे समय तक याद रहते है।रेसलिंग की दुनिया को जानने वालों के लिए वर्ष 2016 काफी यादगार साल रहा था। इस वर्ष में ही रेसलिंग के दिग्गज कहे जाने वाले ब्रॉक लेंसर को बिल गोल्डबर्ग ने हरा दिया था। बिल गोल्डबर्ग आमतौर पर गोल्डबर्ग के नाम से जाने जाते है। उन्होंने ना सिर्फ ब्रॉक लेंसर को मात दी थी बल्कि इससे पहले उन्हें लड़ने के लिए चुनौती भी पेश की थी। खास बात रही थी कि ब्रॉक लेंसर ने इस चुनौती को भी खुशी से स्वीकार किया था। मगर शायद उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि ये चुनौती स्वीकार करना उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जाएगी।रेसलिंग की दुनिया में दोनों ही एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे। ब्रॉक लेंसर और गोल्ड बर्ग दोनों का आमने सामने होना फैंस के लिए काफी अच्छा पल था, मगर दोनों ही दिग्गजों में एक दूसरे के खिलाफ काफी गुस्सा था। दोनों का गुस्सा इस कदर था की वो एक साथ बात करने को भी राजी नहीं होते थे। लेकिन दोनों ने खेल के लिए अपने मनमुटाव दूर कर मैदान में भिड़ने का फैसला किया।वर्ष 2016 में वो खास पल भी आया जब ब्रॉक लेंसर और गोल्ड बर्ग दोनों ही आमने सामने आए। ये वो मौका था जब वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई ने वर्ष 2016 में सर्वाइवर सीरीज की शुरुआत की थी। इस सीरीज में ही दोनों दिग्गजों का मुकाबला देखने को मिला था, जो आज भी फैंस को याद है। ब्रॉक लेंसर और गोल्ड बर्ग दोनों का मुकाबला इस सीरीज के मेन इवेंट में हुआ था।इस मुकाबले के लिए रिंग में पहले ब्रॉक लेंसर पहुंचे। उनके बाद गोल्डबर्ग ने रिंग में एंट्री की। दोनों ही काफी गुस्से में लग रहे थे। जैसे ही मैच के लिए बेल रिंग हुई वैसे ही दोनों एक दूसरे पर जमकर बरस पड़े। रिंग में दोनों को देखकर ऐसा लगा था मानों दोनों इस मुकाबले के जरिए एक दूसरे से दुश्मनी निकालना चाहते है। दोनों के दूसरे पर टूटते हुए धुनाई करने लगे।इस मुकाबले में ब्रॉक लेंसर के साथ वो हुआ जो वो कभी सोच भी नहीं सकते थे। दरअसल मुकाबले के दौरान ब्रॉक लेंसर जब पीछे मुड़े तो गोल्डबर्ग ने एक्शन स्पीयर दिया जो बेहद खतरनाक था। इस स्पीयर से वो जमीन पर गिरे। जैसे ही उन्होंने उठने की कोशिश की तो गोल्डबर्ग ने बिना रूके एक और स्पीयर से हमला कर दिया। इस बाद ब्रॉक का काम तब तमाम हो गया जब गोल्डबर्ग ने उन्हें जैक हैमर मारा।ये ऐसा मुकाबला था जो एक मिनट से कुछ सेकेंड अधिक ही चल सका। इस मुकाबले को काफी ऐतिसाहिक माना जाता है क्योंकि गोल्डबर्ग ने सिर्फ 72 सेकेंड में ही इस मुकाबले में जीत हासिल की थी। वहीं इस मुकाबले से पहले तक ब्रॉक लेंसर को इतनी जल्दी किसी भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा था। वैसे ये पहला मौका नहीं था जब ब्रॉक लेंसर को गोल्डबर्ग ने मात दी हो। इससे पहले 2004 में रॉयल रंबल में भिड़ने के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लेंसर को हराया था।रिन्यू नहीं हुआ कॉन्ट्रैक्टइन दिनों गोल्ड बर्ग काफी चर्चा में बने हुए है। इसके पीछे कारण माना जा रहा है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया है। 56 वर्षीय स्टार रेसलर गोल्ड बर्ग की उम्र काफी अधिक हो गई है और एक वर्ष से उन्होंने कई मैच नहीं खेला है। बीते कई वर्षों से उनके मुकाबलों में काफी गिरावट आई है। वो किसी खास अंदाज में मुकाबले भी नहीं जीत सके है। वहीं बढ़ती उम्र के कारण उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी सवाल भी खड़े हो रहे है। ऐसे में चर्चा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट शायद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई रिन्यू करे। ये भी संभावना जताई गई है कि वर्ष 2018 में हॉल ऑफ फेम से भी सम्मानित होने वाले गोल्डबर्ग के AEW (All Elite Wrestling) जॉइन करने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। अगर गोल्डबर्ग को AEW की तरफ से सही डील मिलती है तो इस बात की काफी संभावना है कि वो AEW रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।