कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने की कवायद शुरू हो गई है। पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। दोनों को लेकर अब बैठक में चर्चा होगी जिसके बाद एक को चुना जाएगा। आलाकमान लेगी फैसलाबता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर दिल्ली में भी चर्चा की जानी है। इस चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी दिल्ली पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी। बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा। जानकारी के मुताबिक तीनों ऑर्जर्वर विधायकों की राय आलाकमान को बताएंगे। इसके बाद आलाकमान ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला लेगा। उन्होंने बीजेपी की हार को लेकर कहा कि राज्य में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। जनता राज्य में बेरोजगारी और महंगाई से लंबे समय से परेशान थी और जूझ रही थी। इसे लेकर बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता जनता ने दिखाया है। डीके शिवकुमार के समर्थन में नारेबाजीवहीं डीके शिवकुमार वर्तमान में अपने घर पर है। उनके बेंगलुरु स्थित आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थकों ने जमावड़ा लगाया हुआ है। समर्थक सीधे तौर पर मांग कर रहे हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ताज डीके शिवकुमार के सिर पर सजाया जाए। कार्यकर्ता और समर्थक उनके समर्थन में सुबह से नारेबाजी करने में जुटे हुए है।