नई दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को दिल्ली की जनता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन से चला आया यह भ्रष्टाचार का खेल सिसोदिया से अब संजय सिंह तक पहुंच चुका है और वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे।भोजपुरी गायक, अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी उन्हीं के साथियों के अप्रूवर बनने के बाद हुई है। जांच में शामिल लोगों की जब आंखे खुलती है, तो वह सबसे मुख्य आरोपी की पोल खोलते हैं और वही हाल इस केस में संजय सिंह के साथ हुआ है। कई बार जब आप अपराध करते हैं तो आपको लगता है कि आपको कोई नहीं देख रहा है, लेकिन ईश्वर सबको देखता है। उन्होंने कहा कि भाजपा उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी थी, जो केजरीवाल के शराब ठेके खोलने के फैसले के खिलाफ खड़ी थीं। लेकिन उस वक्त केजरीवाल और उनके सभी नेता अट्टहास कर रहे थे। उन्होंने कहा की विक्टिम कार्ड खेलने की पुरानी नीति से भी अब दिल्ली की जनता को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये इतने शातिर हैं कि पहले से ही अपने बचाव में बोलने और जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वहीं, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली की जनता को न्याय मिलना शुरू हो गया है। वह केजरीवाल ही हो सकते हैं, जो ऐसा भ्रष्टाचार करें और सोचें की किसी को पता नहीं चलेगा। कमीशन 2 फीसदी से 12 फीसदी करना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और आज हम सुबह से लगातार आप सांसद संजय सिंह को सुन रहे हैं कि उनके घर कुछ नहीं मिला, लेकिन वह बताएं कि क्या चारा घोटाला और 2जी घोटाले में जब जांच हुई तो उसमें किसी के घर पैसा रखा मिला था? वर्मा ने आगे कहा, जिस दिन सीबीआई ने केस दर्ज किया उसी दिन इन भ्रष्टाचारियों ने अपने घर की सफाई कर दी और जांच एजेंसी तो जब छापेमारी करती है तो वह सबूत के साथ करती है। आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है जिसके बड़े नेता जेल जा रहे हैं और 20 बार से अधिक बेल एप्लीकेशन लगाने के बाद भी बेल नहीं मिली है। भाजपा इनके पीछे पड़ी है इस बेतुके बयान से बेल नहीं मिलेगी, क्योंकि कोर्ट के अंदर ईडी के सारे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि यह बार-बार कहना कि भाजपा चुनाव से डर गई है, कुतर्क है, क्योंकि अगर आप भ्रष्टाचार करेंगे और आपको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो उसे जांच एजेंसी का मिस यूज कहेंगे, लेकिन फिलहाल एजेंसी बेहतर काम कर रही है। दिनेश अरोड़ा ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि संजय सिंह ही वह कड़ी हैं, जिन्होंने शराब घोटाले को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई है। ईडी ने बुधवार सुबह-सुबह संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी। करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद को गिरफ्तार कर लिया। संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा है कि उन्हें मरना मंजूर है लेकिन डरना मंजूर नहीं है। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को ‘अबतक का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री’ बताया है।