प्रयागराज: के तीसरे दिन पुलिस टीमों ने एक हमलावार अरबाज का एनकाउंटर कर दिया। यह एनकाउंटर प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के नेहरूपार्क में हुआ। बाकी बदमाशों की खोज में इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उमेश पर हमले के जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, अरबाज उसी कार को चला रहा था। सोमवार को यह एनकाउंटर जिस जगह हुआ है वह उमेश हत्याकांड से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है। सोमवार को पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमों को सूचना मिली थी कि नेहरू पार्क के पास वाले जंगल में अरबाज छिपा हुआ है। उसके बाद पुलिस टीमों ने उसे घेर लिया। घेरे जाने पर बाइक पर सवार अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक धूमनगंज के इंस्पेक्टर के हाथ में गोली ली। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। अरबाज को भी तीन गोलियां लगीं। एक गोली उसके सीने में लगी। घायल होने पर उसने हथियार डाल दिए। पुलिस जख्मी अरबाज को लेकर स्वरूप रानी अस्पताल पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज के बेटे असद का ड्राइवर था। अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। असद भी इस हमले में नामजद है। अरबाज का चेहरा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आ गया था। उसने भी उमेश पर हमला किया था।