Uttar Pradesh में शिक्षामित्रों के रिटायरमेंट की उम्र तय, 60 वर्ष के बाद नहीं बढ़ाया जाएगा अनुबंध

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अब प्राथमिक विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षामित्रों की रिटायरमेंट की उम्र भी तय कर दी है। सामान्‍य शिक्षकों की ही तरह शिक्षामित्र भी अब 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे। इस उम्र के बाद उनका अनुबंध नहीं बढ़ाया जाएगा। इस बाबत प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। अब तक शिक्षामित्रों की रिटायरमेंट की कोई उम्र तय नहीं थी। हर साल उनका अनुबंध किया जाता है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 1 लाख 46 हजार शिक्षामित्रों को लाभ मिलेगा। वर्ष 1999 से नियमित शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्‍कूलों में संविदा के आधार पर शिक्षामित्रों की तैनाती की जा रही है। शिक्षामित्रों को 11 महीने का मानदेय दिया जाता है और हर साल इनका अनुबंध नवीन किया जाता है। फिलहाल यूपी में शिक्षामित्र हर महीने 10 हजार रुपये मानदेय पा रहे हैं। 20 फरवरी को लखनऊ में शिक्षामित्रों का महासम्‍मेलन दूसरी ओर, शिक्षामित्रों ने नियमतीकरण की मांग को लेकर 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्‍मेलन करने का फैसला लिया है। इसमें शिक्षामित्र अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होने आएंगे। अंदेशा जताया जा रहा है कि हर जिले से शिक्षामित्रों की भीड़ आने से लखनऊ में भयंकर जाम लगने की स्थिति पैदा हो जाएगी। यातायात पुलिस इसको लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है।