मप्र के मुख्यमंत्री ने परशुराम जन्मस्थली पर परशुराम लोक की नींव रखी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर जिले के जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 10.32 करोड़ रुपये की लागत से परशुराम लोक के निर्माण की नींव रखी। यह राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले चुनाव से पहले शुरू की गई अहम धार्मिक परियोजनाओं में से एक है।
मुख्यमंत्री ने इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर परशुराम लोक के तहत कुंड, सभागार, बहुउद्देशीय हॉल, ध्यान कुटीरों, जड़ी-बूटी उद्यान आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘देश संविधान से चलता है, लेकिन धर्म हमारा आधार है।’’ चौहान ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी कामों के साथ ही हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े अलग-अलग ‘‘लोक’’ (धार्मिक केंद्रों पर विकसित किए जाने वाले विशेष स्थान) भी बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की प्रतिमा और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने करीब 1,094 करोड़ की लागत वाली महेश्वर-जानापाव उद्वहन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की घोषणा भी की।
चौहान ने बताया कि इस परियोजना के तहत नर्मदा नदी के जल को महेश्वर से बिजली के पंपों की मदद खींचकर पाइप लाइन के जरिये गांवों तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत खेतों की सिंचाई में हालांकि 4.16 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की ऊंची लागत आएगी, लेकिन लाभार्थी किसानों से मामूली दर से जल कर वसूला जाएगा।
चौहान ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की पिछली सरकारें नर्मदा के जल को दूरस्थ स्थानों तक पहुंचाने में नाकाम रही थीं। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस का इकलौता काम भाजपा को दिन-रात गाली देना है।