
सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच के मुताबिक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि लड़की कार के अंदर मौजूद थी। खून के धब्बे भी कार के नीचे के हिस्सों पर पाए गए हैं। अंजलि की स्कूटी को साल के पहले दिन कार ने सुल्तानपुरी में टक्कर मार दी थी, जबकि उसकी डेड बॉडी बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिली थी।
शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कार से महिला की स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद अंजलि अगले बाएं पहिये के नीचे फंस गई। वह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटी गई। फॉरेंसिक लैब की ओर से इस मामले में दिल्ली पुलिस को तीन रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है। तीन रिपोर्ट में से पहली रिपोर्ट हादसे से लिए गए ब्लड सैंपल से संबंधित है, दूसरी रिपोर्ट पांच आरोपियों से लिए गए ब्लड सैंपल से संबंधित है और तीसरी हादसे को रीक्रिएट किए जाने पर आधारित है।
FSL में अपराध स्थल प्रबंधन प्रभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा, हमारा चार सदस्यीय दल जांच के हिस्से के रूप में बुधवार को सुल्तानपुरी पुलिस थाने में दुर्घटना से संबंधित गाड़ी की फिर से जांच करने गया था। अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए मंगलवार को पांचों आरोपियों के ब्लड के नमूने लिए गए थे कि क्या उसमें अल्कोहल के अंश हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)