मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अपराधी बेखौफ हैं. दिनदहाड़े रिहायशी इलाके में एक युवक के साथ 9 लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट की है. यह पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिले के करैरा कस्बे में पंद्रह दिन पहले दो युवकों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी. इस बहसबाजी का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने साथियों के साथ दूसरे युवक को सरेराह पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जब इतने पर भी दिल नहीं भरा तो उसने क्षेत्र में दहशत फैलाने की मंशा पिस्टल से हवाई फायर भी किए.
पुलिस ने इस मामले में युवक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र श्रीराम यादव उम्र 22 साल निवासी कारोंठा का करीब 15 दिन पहले दीपक उर्फ रायडू जाटव से राम मंदिर पर बहसबाजी हो गई थी. झगड़ा तभी समाप्त हो गया था.
पीट-पीट कर किया अधमरा
इसी विवाद को लेकर सौरभ और उसका चचेरा भाई प्रदीप यादव अपने चाचा के घर कैलाश यादव के यहां जा रहे थे. तभी दीपक उर्फ रायडू जाटव, कालू जाटव, हेमन्त उर्फ राइडर जाटव निवासी करैरा, आकाश पाल निवासी बुन्देला कालौनी दतिया ने अपने साथियों के साथ सौरभ और प्रदीप को रास्ते में रोक लिया. सभी युवकों ने सौरभ और प्रदीप को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
#MadhyaPradesh#CrimeNews
लड़के को 9 लोगों ने ईंट, पत्थर, लात, घूसों से मारा-पीटा pic.twitter.com/s9kRlxwhiP
— Sweta Gupta (@swetaguptag) January 11, 2023
FIR लिखवाने पर जान से मारने की दी धमकी
बताया जा रहा है कि युवकों ने दहशत फैलाने की मंशा से पिस्टल से फायर भी किया. युवक की मारपीट करने के उपरांत सभी बदमाश बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने पीड़ित युवक को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोग रिपोर्ट करने थाने गए तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा. पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं. इस तरह दिनदहाड़े हुई मारपीट की घटना के बाद से करेरा के लोगों में काफी नाराजगी है.