इंफाल: मणिपुर में भीड़ की मारपीट का शिकार हुए बीजेपी विधायक को लकवा मार गया है। बीते मई महीने में वुंगजागिन वाल्टे पर इंफाल में भीड़ ने बेरहमी से हमला कर दिया था। मारपीट के बाद विधायक को लोगों ने करंट तक लगा दिया था। इसके बाद विधायक को गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के पंद्रह दिन बाद भी उनकी हालत अस्थिर बनी हुई है। हालत यह है कि विधायक दिन भर बिस्तर पर ही पड़े रहते हैं, जिन्हें करीब-करीब हर काम के लिए परिवार वालों की मदद लेनी पड़ती है। कुकी-जोमी आदिवासी समुदाय से आते हैं वाल्टेमणिपुर संघर्ष के बीच मारपीट का शिकार हुए वाल्टे कुकी-जोमी आदिवासी समुदाय से आते हैं। विधायक की शारीरिक हालत काफी खराब हो चुकी है। पहले इलाज के बाद लग रहा था कि वे रिकवर कर रहे हैं, लेकिन लकवा मार जाने की खबर से वे और उनका परिवार बुरी तरह से परेशान हैं। बोलने के नाम पर वुंगजागिन वाल्टे के मुंह से केवल फुसफुसाहट ही बाहर निकल रही है। दिल्ली में किराए पर रह रहा परिवार का परिवार इतना सदमे में आ चुका है कि वे लोग दोबारा से मणिपुर नहीं जाना चाहते हैं। पीड़ित विधायक का परिवार अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दिल्ली के कालका जी एक्सटेंशन में किराए पर रह रहा है। वाल्टे पर हमला उस वक्त किया गया जब वे सचिवालय में सीएम बीरेन सिंह के साथ मुलाकात के बाद लौट रहे थे। बेटे के मुताबिक उग्र लोग पहले उनके पिता को पकड़कर एक हॉल में ले गए। इसके बाद उनको करंट लगा दिया। फिर बेहोश होने के बाद विधायक की जमकर पिटाई की गई थी।