विकेट के बीच से निकल गई गेंद, नहीं गिरे बेल्स, देखकर नजरों पर नहीं होगा भरोसा

नई दिल्ली: क्रिकेट में गेंद के विकेट से टकराने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरना आम बात है। इंटरनेशनल मैचों से लेकर आईपीएल और टी20 लीग में कई बार ऐसा हो चुका है। इस दौरान ज्यादातर होता है कि गेंद बेल्स या विकेट को हल्का छूकर निकल जाती है। लेकिन एक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ। गेंद के सीधे-सीधे विकेट के बीच से निकल गई लेकिन इसके बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं। वीडियो देखकर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है।किसी को कुछ समझ नहीं आयाहाल ही में सूरत में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट का मैच हो रहा था। बल्लेबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद लेग स्टंप की तरफ थी और वह शॉट नहीं खेल पाया। गेंद उनसे छकाते हुए मिडिल और लेग स्टंप के बीच से विकेटकीपर के हाथों में चली गई लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इसे देखकर गेंदबाज ने अपना सिर पकड़ लिया। बल्लेबाज को भी नहीं समझ आ रहा था कि ये कैसे हुआ। क्रिकेट के नियम के अनुसार बेल्स गिरने के बाद ही बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह टूर्नामेंट कहा खेला गया था लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह सूरत का है। इंटरनेशनल क्रिकेट में हो चुका ऐसाविकेट के बीच से गेंद निकलना भले ही अनसुना लग रहा हो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यह हो चुका है। 1997 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद की गेंद इसी तरह विकेट के बीच से निकल गई लेकिन बेल्स नहीं गिरी। फैसलाबाद में हुए उस मैच में साउथ अफ्रीका के पैट सैमकॉक्स बैटिंग कर रहे थे।