पाकिस्‍तान को पूरी तरह लूटने में जुटी सेना, अब खेती भी करेगी, 45 हजार एकड़ जमीन पर किया ‘कब्‍जा’

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा का कारोबार करने वाली पाकिस्‍तानी सेना अब खेती भी करने जा रही है। जी हां, पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत की केयर टेकर सरकार ने राज्‍य के तीन जिलों भक्‍कर, खुशाब और साहिवाल में कम से कम 45,267 एकड़ जमीन को सेना के हवाले कर दिया है। पाकिस्‍तान की सेना अब इस जमीन पर ‘कारपोरेट ए‍ग्रीकल्‍चर फार्मिंग’ करने जा रही है। पाकिस्‍तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के जमीन निदेशालय ने पंजाब के मुख्‍य सचिव समेत कई पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। पाकिस्‍तानी सेना ने कुल 45,267 एकड़ जमीन राज्‍य से मांगी थी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान सरकार और पंजाब सरकार के बीच संयुक्‍त वेंचर पर 8 मार्च को हस्‍ताक्षर हुआ। इस समझौते के तुरंत बाद राज्‍य सरकार को सरकारी जमीन को पाकिस्‍तानी सेना के हवाले करना पड़ गया। सूत्रों के मुताबिक यह समझौता पंजाब सरकार, सेना और प्राइवेट कंपनियों के बीच हुआ है। दावा किया गया है कि इस डील से पाकिस्‍तानी सेना को ‘कोई फायदा’ नहीं होगा लेकिन हकीकत में कमाई का केवल 40 फीसदी पैसा ही पंजाब सरकार के पास जाएगी। पाकिस्‍तानी सेना का 100 अरब डॉलर का कारोबाररिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब सरकार जहां जमीन मुहैया कराएगी, वहीं सेना अपने संसाधन का इस्‍तेमाल करेगी और पूरे प्रॉजेक्‍ट का मैनेजमेंट उसके हाथ में होगा। वहीं निजी सेक्‍टर इस प्रॉजेक्‍ट में निवेश करेगा और उर्वरक भी मुहैया कराएगा। पाकिस्‍तानी सेना ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है और दावा किया कि इस जमीन का मालिकाना हक वह नहीं लेने जा रही है। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि सेना केवल प्रशासनिक स्‍ट्रक्‍चर मुहैया कराएगी। उन्‍होंने कहा कि यह जमीन ज्‍यादातर खाली पड़ी है और उस पर कोई फसल या तो होती नहीं है या फिर बहुत कम उपज होता है। इस पूरे प्रॉजेक्‍ट का मैनेजमेंट सेना के रिटायर अधिकारी और पाकिस्‍तानी सेना करेगी। पाकिस्‍तानी सेना के सूत्रों का दावा है कि कृषि सेक्‍टर की ग्रोथ लगातार गिर रही है। इसकी वजह सुधारों में खामियां और अप्रभावी कृषि नीतियां हैं। पाकिस्‍तानी सेना चाहे जो दावा करे लेकिन हकीकत यह है कि वह 100 से ज्‍यादा उद्योग चलाकर जमकर पैसा बना रही है। पाकिस्‍तानी सेना देश में तेल से लेकर खाद तक बेच रही है। इसके अलावा सेना सीमेंट, बिजली, शिक्षा, चीनी मिल और अस्‍पताल तक चलाती है। पाकिस्‍तानी सेना के देश के अंदर और बाहर करीब 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा का कारोबार है। वहीं पाकिस्‍तान की सालाना जीडीपी मात्र 12 अरब डॉलर के आसपास है। इस तरह से पाकिस्‍तान की कुल जीडीपी का 8 गुने से ज्‍यादा का कारोबार पाकिस्‍तानी सेना करती है।