जानवर तोड़ रहे थे ‘नाक’, देखिए वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए आ गया ‘बॉडीगार्ड’

अहमदाबाद/नई दिल्ली: रेलवे की सबसे अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच आने वाले दिनों में और तेज रफ्तार से दौड़ेगी। देश के व्यस्तम रेलवे कॉरीडोर में शामिल अहमदाबाद से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मेटल कवच दिया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद खंड पर मेटल बीम फेंसिंग के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इससे आए दिन मवेशियों के टकराने की घटनाओं पर तो अंकुश लगेगा ही साथ साथ वंदेभारत और ज्यादा रफ्तार भर पाएगी। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णण ने मेटल बीम फेंसिंग के काम का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। इसमें मेटल बीम फेसिंग के बीच से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही है। 245 करोड़ का आएगा खर्च मुंबई-अहमदाबाद रेलवे कॉरीडोर पर मेटल बीम फेंसिंग लगाने में के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इस पर 245.26 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। के प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन को बताया कि मेटल बैरियर फेंसिंग मुंबई से अहमदाबाद के बीच लगभग 622 किलोमीटर की लंबाई को कवर करेगी। मेटल बीम फेंसिंग लगाने के लिए सभी 8 टेंडर दे दिए गए हैं। कई जगह पर काम भी शुरू हो चुका है। यह काम मई 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। मेटल बीम से सुरक्षित होगा सफर वेस्टर्न रेलवे के अनुसार ट्रैक पर लगाई जाने वाली मेटल बीम फेंसिंग से सुरक्षा मिलेगी। यह बाड़ बहुत मजबूत है, क्योंकि इसमें दो डब्ल्यू-बीम होते हैं। अभी तक इस तरह की बाड़ का उपयोग राजमार्गों और एक्सप्रेसवे में किया जाता है। वेस्टर्न रेलवे ने यह कदम अहमदाबाद-मुंबई रूट पर लगतार पांच बार वंदेभारत एक्सप्रेस से मवेशियों के टकराने के बाद उठाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर से मुंबई के वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी। यह ट्रेन गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar Capital) से अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा होते हुए मुंबई (Mumbai Central) जाती है।