एंटनी ने यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में दिया। 2014 में एंटनी के नेतृत्व में बने पैनल ने कांग्रेस की करारी हार का एनालिसिस किया था। कमिटी ने कथित रूप से पाया था कि चुनाव को सेक्युलरिज्म बनाम सांप्रदायिकता की लड़ाई बनाने से कांग्रेस की संभावनाओं पर असर पड़ा। कांग्रेस को प्रो-माइनॉरिटी करार दिया गया। एंटनी पहले भी केरल के भीतर अल्पसंख्यकों को तवज्जो मिलने के खिलाफ बोलते रहे हैं।
कांग्रेस, हिंदू और अल्पसंख्यक… क्या बोले एके एंटनी
राहुल गांधी पर वार करने लगी बीजेपीएके एंटनी के बयान को बीजेपी नेताओं ने हाथोंहाथ लिया। ट्विटर पर भाजपाई वह क्लिप शेयर कर रहे हैं जिसमें एंटनी ने यह बात कही। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘एंटनी का कबूलनामा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘एंटनी ने कांग्रेस की वोटबैंक पॉलिटिक्स की कलई पोल दी है।’ आंध्र प्रदेश बीजेपी के नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा, ‘यह बतलाता है कि क्यों राहुल गांधी खुद के जनेऊधारी ब्राह्मण होने का दावा करते हैं।’ बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस के लिए भारतीय, भारतीय नहीं हैं। वे बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक, हिंदू और मुस्लिम में बंटे हैं।’ मालवीय ने कहा कि एंटनी के बयान से पता चलता है कि राहुल क्यों मंदिरों के चक्कर लगाते हैं?
एके एंटनी ने यह बयान कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर केरल के पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में दिया।