नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस पर यूपीए के दौर की याद दिलाकर चुन-चुनकर हमले किए। उन्होंने 2004 से 2014 के दशक को लॉस्ट डिकेड यानी खोया हुआ दशक बताकर कांग्रेस पर हमला। उन्होंने यूपीए दौर की कथित बदहाल अर्थव्यवस्था, डबल डिजिट महंगाई, आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार की कमजोरी, आतंकी हमलों के आम होने और भ्रष्टाचार को लेकर हमले किए। पीएम के भाषण के बीच में ही कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया लेकिन शशि थरूर बैठे रहे। पीएम मोदी ने थरूर को इसके लिए शुक्रिया कहा।कांग्रेस सदस्यों के वॉकआउट पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ये संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। आप बिना तथ्यों के बोलते हैं और सुनते नहीं हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने कुछ सेकंड के ब्रेक के बाद अपना भाषण फिर शुरू किया और कहा कि 20-30 का दशक इंडिया का दशक होगा। उन्होंने कहा, ‘इस बात को हिंदुस्तान हर पल याद रखेगा कि 2014 से पहले का जो दशक था वह खोए हुए दशक के रूप में जाना जाएगा। और इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि 20-30 का दशक इंडिया का दशक है।’ तभी पीएम मोदी की नजर शशि थरूर पर पड़ी जो कांग्रेस के वॉकआउट के बाद भी सदन में बैठे थे। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा- थैंक्यू शशि जी। इस दौरान बीजेपी के कुछ सदस्यों ने टिप्पणी की कि कांग्रेस में बंटवारा हो गया, कांग्रेस में बंटवारा।