ठांय, ठांय, ठांय… मंत्रीजी को माला पहना रहे थे तभी ASI ने चला दी गोली, चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मार दी गई है। घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर शहर में उस समय हुई जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वह कार से उतरे। उन्हें वहां मौजूद लोगों ने माला पहनाई और इसी दौरान वर्दी में खड़े एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने ताबड़तोड़ कई फायरिंग की और मौके से भाग निकला। गोली मारने वाला उनकी ही सुरक्षा में तैनात एएसआई है। पुलिस ने आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने इंदिरा गांधी हत्याकांड की याद दिला दी है। इंदिरा गांधी को भी उनके सुरक्षाकर्मी ने ही गोली मारी थी।ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने बताया कि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आनन-फानन में एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर लाया गया।

एक तरफ माला और दूसरी तरफ लगी गोली

मंत्री को जहां गोली मारी गई है, वह मंत्री का गढ़ है। वह तीन बार लगातार इलाके से जीत चुके हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि वह कार से उतरे तो उन्हें माला पहनाई गई। इसी दौरान पास खड़े एएसआई ने उनके सीने पर गोली मारी। मंत्री ने अपने सीने पर हाथ लगाया और गिर पड़े। जिस जगह पर मंत्री को गोली मारी गई वहां से भुवनेश्वर 350 किलोमीटर दूर है। सड़क मार्ग से भुवनेश्वर आने में लगभग 6 घंटे लगते इसलिए स्वास्थ्य मंत्री को एयरलिफ्ट किया गया।

सीने पर हाथ लगाकर बोले- किसने मारा?

एक चश्मदीद ने बताया कि मंत्री चीफ गेस्ट थे। जब वह आए तो उन्हें रिसीव करने भीड़ पहुंची। हम लोग उन्हें रिसीव कर रहे थे। वह गाड़ी से उतरे तो एक शख्स ने उन्हें माला पहनाई और दादा (नाबा दास किशोर) ने सीने में हाथ लगाया। उन्होंने कहा किसने मारा, लोग समझ नहीं पाए। जब उनके सीने से खून निकलते देखा तब समझ आया।

हवाई फायरिंग करते हुए भागा

चश्मदीद ने बताया कि पुलिसवाला वहां से भागा और हवाई फायरिंग करता रहा। वहां लोगों ने समझा कि पुलिसवाला मंत्री की सुरक्षा में था इसलिए वह हमलावर का पीछा करते हुए गोलियां चला रहा है, हालांकि थोड़ी देर बाद समझ आया कि उसी पुलिसवाले ने ही गोलियां चलाई हैं।

सुरक्षा टीम का हिस्सा था एएसआई

खास बात है कि जिस एएसआई ने मंत्री को गोली मारी है, वह उनकी सुरक्षा दस्ते का ही हिस्सा था। नाबा दास काफी धनी व्यक्ति हैं, उनका राजनीतिक दबदबा भी है, ऐसे में अब पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें आखिर गोली क्यों मारी गई है। एएसआई गोपाल दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी है पता चल सकेगा कि स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास को क्यों गोली मारी गई है।