भयानक अंधड़, रात से पहले ही आ गया अंधेरा, दिल्ली-नोएडा में ये कैसा मौसम!

नई दिल्ली: शाम होते ही घनघोर अंधेरा और फिर झमाझम बारिश। दिल्ली, नोएडा के साथ पूरे एनसीआर में गुरुवार शाम को मौसम ने जबर्दस्त पलटी मारी। बुधवार शाम तेज अंधड़ चला था तो गुरुवार को मौसम का फिर अतरंगी चाल दिखी। दिन में चिलचिलाती धूप थी लेकिन शाम को 5 बजे के करीब मौसम ने अचानक पलटी मारी। काले बादल छा गए और दिन में ही रात जैसा अंधेरा हो गया। रह-रहकर बादलों की गड़गड़ाहट के बीच आसमानी बिजली अंधेरे को चीर रही है। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली थी। अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी तेज बारिश मौसम विभाग कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।’ इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, पहलगाम में 0.8 और गुलमर्ग में शून्य डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 4, कारगिल में 0.5 और लेह में माइनस 3 दर्ज किया गया। जम्मू में 18.5 डिग्री, कटरा में 15.2, बटोटे में 9, बनिहाल में 7 और भद्रवाह में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।