Telangana के मुख्यमंत्री राव ने कहा यूसीसी का विरोध करेगी भारत राष्ट्र समिति

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि अगर संसद में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर विधेयक पेश किया जाता है, तो उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) इसका विरोध करेगी।
एक आधिकारिक बयान में चंद्रशेखर राव के हवाले से कहा गया, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पहले से ही देश के विकास को नजरअंदाज करते हुए अलग-अलग तरीकों से लोगों के बीच परेशानी पैदा कर रही है और फिर से यूसीसी के नाम पर देश के लोगों को बांटने की साजिश रच रही है।’’इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir राजमार्ग बंद, मंगलवार को अमरनाथ यात्रा के लिए कोई जत्था जम्मू से रवाना नहीं होगा
तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल बीआरएस के अध्यक्ष राव ने कहा कि उनकी पार्टी देश के लोगों को विभाजित करने के केंद्र के फैसले का ‘‘पुरजोर विरोध’’ करेगी, जिसे विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। राव ने कहा कि इसलिए उनकी पार्टी यूसीसी का विरोध करेगी।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राव से मुलाकात की थी और उनसे यूसीसी विधेयक का विरोध करने का आग्रह किया था। प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी भी शामिल थे।