टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने पर बोले तेजस्वी, उपेंद्र कुशवाहा ने सुना दी खरी-खोटी

नई दिल्ली/पटना: चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए के पाकिस्तान जाने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले पर राजनीति शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खेल कूद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने देना चाहिए। वहीं उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं तो टीम इंडिया के वहां जाने पर क्या आपत्ति हो सकती है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जवाब दिया है। पत्रकार ने उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने में क्या दिक्कत है? इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इंटरनेशनल मामलों में कब क्या ऐक्शन लेना है यह भारत सरकार की जवाबदेही है। कोई एक व्यक्ति भारत के किसी एक गांव में बैठकर इस तरह की बात करे, खासकर विदेशी मामलों में ये ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री पूरी तरह सक्षम हैं कि इस देश के प्रति क्या करना चाहिए। कहां टीम जाए या नहीं जाए उसपर फैसला लेने का काम भारत सरकार का है।इससे पहले संभल हिंसा में जांच कमेटी गठित होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से उसमें जांच की आवश्यकता है। इसलिए स्थानीय सरकार ने जांच के लिए कार्रवाई की है। ये ठीक है करना ही चाहिए। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने हुए सस्पेंस पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें हड़बड़ी ही क्या है। सरकार बनना तो निश्चित है। एनडीए गठबंधन की सरकार बनना वहां तय है, जनता ने मेंडेट दे दिया है। दो दिन के बाद ही होगा तो क्या फर्क है।