नई दिल्ली: टीम इंडिया ने सिर्फ तीन दिन में ही अरुण जेटली स्टेडियम में जीत का झंडा गाड़ दिया। रविंद्र जडेजा (42 रन पर 7 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन ही सिमट गई। जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 115 रन का टारगेट पा लिया। इस शानदार जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबानों के पास 2-0 की अजेय लीड भी हो गई। इससे पहले भारत ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी तीन दिन में ही जीता था। अब लगातार दूसरे मैच में कंगारू बल्लेबाज अपने स्पिनर्स के आगे घुटने टेकते नजर आए। सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीतटेस्ट फॉर्मेट में भारत की यह ऑस्ट्रेलिया पर 32वीं जीत थी। इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ यह सबसे ज्यादा जीत हो गई। इंग्लैंड के विरुद्ध 31 तो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय धुरंधरों ने 22 मैच जीते हैं।इन वजहों से यादगार रहा दिल्ली टेस्टअब तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर पहुंच चुकी है। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 100वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 32वीं टेस्ट जीत थी, जो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग शॉट लगाकर मुकाबले को यादगार बनाया।अब ऐसा है WTC का पॉइंट्स टेबल17 मैच में 10 जीत और 4 ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया 136 अंक लेकर टॉप पर है। अब भारत ने भी 10वां मैच जीत लिया है। 16 मुकाबलों में 2 ड्रॉ के साथ टीम इंडिया के फिलहाल 123 पॉइंट्स है और वह दूसरी पोजिशन पर है। अगर यहां से भारत ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच में हराएगा तो उसका WTC फाइनल क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा।पहली पारी में दोहराया गया इतिहासभारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 के जवाब में 262 पर पर सिमट गई थी। इस सदी में अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ था जब किसी मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ पहली इनिंग्स में 300 से भी कम रन बनाने के बावूजद भारत के खिलाफ बढ़त लेने में कामयाब रही थी। साल 2017 में पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा किया था और इसी टीम ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में एक रन की बढ़त के साथ अपने इतिहास को दोहरा दिया।