टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वनडे-T20 के बाद टेस्ट में भी नंबर वन बनी रोहित ‘ब्रिगेड’, जानें कैसे किया ये कारनामा?

भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। वहीं इस जीत के साथ ही आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया नंबर एक पर पहुंच गई हैं। टेस्ट में नंबर एक बनने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है।India topple Australia to become no.1 Test team, becoming the number one team in all formats of Cricket.(File photo) pic.twitter.com/WW39YUxOz0— ANI (@ANI) February 15, 2023

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच गई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। अब भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है।बता दें कि आजतक कभी भी टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक नहीं बनी है। एक ही साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम के नाम है। साउथ अफ्रीका 2013 में एक ही साथ वनडे, टेस्ट और टी20 की नंबर एक टीम बनी थी। अफ्रीकी टीम के बाद अबतक कोई भी टीम दोबारा ऐसा नहीं कर पाई है। लेकिन रोहित की सेना ने 10 साल बाद ये मुकाम हासिल कर लिया है। मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स का हाल देख जाए तो भारतीय टीम 115 रेंटिंग अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग अंक के साथ नंबर दो पर है। इसके अलावा 106 अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर। चौथे नंबर पर 100 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। पांचवें नंबर पर 85 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 79 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।