टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को धोबी पछाड़… रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। वह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है और एक ही समय में ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया टी-20 में पहले ही नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुकी थी, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मेहमान टीम को हराते हुए आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद नागपुर में ऑस्ट्रेलिया टीम को पारी और 132 रनों से हराते हुए टेस्ट में भी टॉप पोजिशन हासिल कर ली।रोचक बात यह है कि न्यूजीलैंड को हराया तो न्यूजीलैंड वनडे में नंबर वन थी और अब ऑस्ट्रेलिया को हराया तो वह भी नंबर वन टेस्ट टीम थी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है, जबकि टीम इंडिया 115 अंकों के साथ नंबर वन है। वहीं, इंग्लैंड (106) तीसरे, न्यूजीलैंड (100) चौथे और साउथ अफ्रीका (85) 5वें नंबर पर है।वनडे रैकिंग में टॉप-5 में कौनवनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत (114) पहले, ऑस्ट्रेलिया यहां भी दूसरे नंबर पर है। उसके 112 पॉइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड (111) तीसरे, इंग्लैंड (111) चौथे और पाकिस्तान (106) 5वें नंबर पर है।भारत और भारतीय खिलाड़ी कहां-कहां नंबर वन हैंनंबर-1 टेस्ट टीम – टीम इंडियानंबर-1 T20I टीम – टीम इंडियानंबर-1 ODI टीम – टीम इंडिया नंबर-1 T20 बैटर – सूर्यकुमार यादवनंबर-1 ODI बॉलर – मोहम्मद सिराजनंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा