नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (IND vs AUS) की घोषणा हो गई है। टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद 17 मार्च से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने बताया कि पारिवारिक वजहों से रोहित सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगी। उनकी जगह हार्दिक पंड्या कप्तान होंगे।जयदेव उनादकट को जगहभारत के लिए 2013 में आखिरी वनडे खेलने वाले जयदेव उनादकट को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। उन्हें 10 साल बाद इस फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने भारत के लिए 7 वनडे खेले हैं। इसमें उनके नाम 8 विकेट हैं। वहीं रविंद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। एशिया कप के दौरान चोटिल हुए जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। चोट की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज में बाहर बैठे अय्यर की भी वापसी हुई है।18 सदस्यीय भारतीय टीमतीन मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टेस्ट और टी20 की तरह भारत वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर है। रोहित शर्मा पहला वनडे नहीं खेलते है तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। 17 मार्च को वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में होने के बाद 19 को दूसरा मैच विशाखात्तनम में होगा। इस मैच से रोहित टीम के साथ जुड़ जाएंगे। सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।