इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट के लिए घोषित हुई टीम इंडिया, वापस लौटा रणजी में गदर मचाने वाला गेंदबाज

नई दिल्ली: के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच इंदौर और अहमदाबाद में खेले जाने हैं। इन दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि टीम में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की फिर से वापस आ गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें पहले भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया गया था।इस कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से लिए रिलीज कर दिया था। रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जयदेव उनादकट का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा और उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारण ही सौराष्ट्र की टीम ने फाइनल में बंगाल को पटखनी देकर दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उनादकट सिर्फ टेस्ट में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है।केएल राहुल भी हैं टीम मेंबॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि शुरुआत के दो मैचों में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम में उनकी जगह को लेकर भी खुब चर्चा हुई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल के चार पारियों में रन को देखें तो वह सिर्फ 38 रन बना सके हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिन दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।