जबलपुर में धान के पंजीयन और खरीदी में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिये टीम गठित

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में ज्वार, बाजरा एवं धान उपार्जन में किसानों की पंजीयन एवं खरीदी प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण के चार सदस्यों के टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया है।

टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला, पनागर में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन, कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के कम्प्यूटर ऑपरेटर रत्नेश साहू एवं विपणन संघ के कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष पांडेय को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में ज्वार, बाजरा और धान के उपार्जन के लिये जिले में किसानों का पंजीयन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जायेगा।