नखरे नहीं चलेंगे… रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वालों पर एक्शन मोड में जय शाह, साफ शब्दों में दी चेतावनी

राजकोट: बीसीसीआई सेक्रेटरी ने बुधवार को साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होगा। बोर्ड किसी भी बहाने को बर्दाश्त नहीं करेगा। जय शाह ने कहा कि उन्हें पहले ही फोन बता दिया है और मैं पत्र भी लिखूंगा कि अगर आपके चीफ सिलेक्टर, आपका कोच और आपका कप्तान कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलनी होगी। नखरे नहीं चलेंगे। यह निर्देश सभी युवा और फिट खिलाड़ियों पर लागू होता है। फिट हैं तो खेलना पड़ेगाजय शाह ने कहा कि खिलाड़ियों की इन घरेलू टूर्नामेंटों में भागीदारी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मार्गदर्शन के अनुसार होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हमारी राय है कि किसी का शरीर सफेद गेंद और लाल गेंद वाली क्रिकेट दोनों को संभाल नहीं पा रहा है, तो हम उसपर कुछ नहीं थोपना चाहते हैं। जो भी फिट और युवा हैं हम किसी भी तरह के बहाने को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। यह संदेश सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है।’एक्शन की चेतावनी दीयह विवाद से शुरू हुआ है। ईशान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन झारखंड के लिए में हिस्सा नहीं ले रहे। बीसीसीआई के सचिन ने साफ कर दिया कि हर किसी को खेलना होगा, नहीं तो चयन समिति के अध्यक्ष ने मुझे अपना सुझाव दिया है और मैं उन्हें अपने हिसाब से फैसला लेने की पूरी आजादी देने जा रहा हूं। विराट के ब्रेक पर भी बोलेपूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वह निजी कारणों की वजह से बाहर हैं। जय शाह ने इसपर कहा, ‘अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह उसका अधिकार है। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं कि वे बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन और भरोसा करना चाहिए।’