तांत्रिक का खूनी खेल: सिर दर्द से परेशान महिला के शरीर में बताया डायन का वास, इलाज के नाम पर मार दी तलवार

बड़वानी में महिला को तंत्र क्रिया के नाम पर तलवार मारने का मामला सामने आया है। महिला सिर दर्द से परेशान थी और उसी से निजात पाने के चक्कर में झांसे में आ गई थी। महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।