बच्चों को क्लास से बाहर निकालकर टीचर ने पढ़ी नमाज, हिंदू संगठन बोले एक्शन लो वरना…

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सीएम राइज स्कूल का दर्जा प्राप्त रशीदिया स्कूल (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेडी) के अंदर एक शिक्षिका के नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्राइमरी क्लास की एक शिक्षिका क्लास के अंदर नमाज पढ़ते हुए दिख रही है,जबकि क्लास रूम से बच्चे नदारद हैं. आरोप है कि शिक्षिका ने नमाज पढ़ने के लिए पहले बच्चों को क्लास रूम से बाहर भेज दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बवाल शुरू हो गया है.हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है. संस्कृति बचाओ मंच संगठन ने चेतावनी दी कि अगर शिक्षिका पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सभी स्कूलों में जाकर आग्रह करेंगे कि हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी समेत आपराधिक परिवाद दर्ज
टीचर ने क्लास में पढ़ी नमाज
वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.स्कूल के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आरोपी शिक्षिका को नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. प्रिंसिपल के मुताबिक यह वीडियो उनके संज्ञान में है और वरिष्ठ अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों द्वारा नमाज पढ़े जाने के आरोप गलत हैं. स्कूल में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधियां करना अलाउड नहीं है.सरकारी नियम भी इसकी इजाजत नहीं देते इसलिए शिक्षिका को नोटिस दिया गया है.
अब कारण बताओ नोटिस जारी
बता दें कि स्कूल के आसपास बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी रहती है. बड़ी संख्या में यहां पर मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी पढ़ते हैं.स्कूल में लगभग 12 मुस्लिम शिक्षक हैं, जिनमें से अधिकांश पर क्लास के वक्त पर नमाज पढ़ने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रबंधन इस बात से इनकार करता रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
ये भी पढ़ें-शिवराज के राज में तख्ती लेकर निकला किसान, बोला- योगी सी सरकार चाहिए