नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका: मुंबई एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों में अपनी गाड़ियों को खड़ा कर सेल्फी लेने की होड़ दिख रही है। इसका पता वहां पर लगे कैमरों से चला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। इस एक्सप्रेसवे को फरवरी 2023 में वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है। दिल्ली से दौसा तक का 214 किलोमीटर का सफर बजाए पांच घटों के मात्र दो घंटे में पूरा हो रहा है। इस रोड पर वाहनों की स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की गई है। इस रोड पर 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर रेस्ट एरिया एवं सेवा क्षेत्र बने हुए हैं। जिनमें वाहन चालक अपनी गाडिय़ों को खड़ी कर आराम कर सकते हैं लेकिन इस सुपरफास्ट एक्सप्रेसवे पर काफी लोग तय स्थान को छोड़कर बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।छह से सात मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़कर लेते हैं सेल्फीमुंबई एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह लगाए गए साइन बोर्ड जो कि छह से सात मीटर ऊंचे हैं, उन पर अपनी जान जोखिम में डालकर युवा चढ़कर सेल्फी लेते हैं। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। अंडरपास के लिए बने पुल की दीवारों पर ऐसे लेटते हैं जैसे घर में चारपाई पर लेटे हों। इस रोड पर बाइक चलाने पर पूर्ण रूप से प्र्रतिबंध है लेकिन कुछ बाइक सवार इस रोड पर स्टंट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे हादसे हो रहे हैं।पांच महीनों में हो चुके हैं 120 से ज्यादा हादसे, कई की हो चुकी है मौतमुंबई एक्सप्रेसवे पर पिछले पांच महीनों में 120 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें से कई की मौत हो चुकी है। नींद की झपकी आना, वाहनों को साइड में खडा कर सेल्फी लेना, रोड पर बाइक चलाना, पैदल चलने से यह हादसे हुए हैं।