लाइटें बंद… जान बचाने के लिए कमरे में किया खुद को लॉक, किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों का दर्द सुन लीजिए

नई दिल्ली : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशियों को निशाना बनाकर हो रहे हमले से वहां दहशत में हैं। भारतीय छात्रों ने विदेशियों को निशाना बनाकर की गई हिंसा के बारे में बताया है। छात्रों का कहना कि अधिकतर छात्र अपने कमरों में छुपे हए हैं। हिंसा को देखते हुए स्कूलों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। ऐसे में कई लोग अपने देश लौटने के लिए बेताब हैं। किर्गिस्तान में करीब 10,000 भारतीय छात्रों में से अधिकांश मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।’हॉस्टल की लाइटें बंद कर रखी हैं’महाराष्ट्र के बीड के एमबीबीएस सेकंड ईयर के एक छात्र ने कहा कि शुक्रवार की रात उसके घर से महज 2.5 किमी दूर एक छात्रावास पर हमला हुआ। उन्होंने बिश्केक से हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हमले के वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहे हैं। इससे दहशत फैल रही है। इंदौर के एक अन्य युवा, जो उसी कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर वर्ष का छात्र है, ने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय हो गया है कि हमने अपने छात्रावासों में लाइटें बंद कर रखी हैं। उसने बताया कि हममें से कई लोग नाश्ते के लिए कैंटीन भी नहीं जा सके। कॉलेज प्रशासन हॉस्टल में खाना पहुंचा रहा है। हमें घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया गया है।…तो भूखे मर जाएंगेअकेले रहने वाले छात्रों के लिए मामले और भी बदतर थे। इंदौर के छात्र ने कहा कि अगर स्थिति में जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो वे भूखे मर जाएंगे। उनमें से एक पर टैक्सी चालक की तरफ से हमला किए जाने के बाद छात्र हॉस्टल से कॉलेज जाने से डर रहे हैं। हम भारत लौटना चाहते हैं। दिल्ली के एक छात्र ने कहा कि हमलावर सिर्फ त्वचा के रंग को देखकर सोच रहे हैं। बिश्केक से 350 किमी दूर ओश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा इंसिया हुसैन ने दुखद क्षणों के बारे में बात की। इंसिया ने कहा कि शनिवार को होने वाली हमारी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गई। बीड में रहने वाले इंसिया के पिता आमिर हुसैन ने कहा कि उसे 27 मई के बाद घर लौटना था। आमिर ने कहा कि हम लगातार संपर्क में हैं ताकि वह अकेला महसूस न करे। यूनिवर्सिटी हॉस्टल में हुए शिफ्टतेलंगाना के नलगोंडा की एक छात्रा ने कहा कि वह और कुछ अन्य लोग 30 किमी दूर बिश्केक में अपने निजी आवास से विश्वविद्यालय के छात्रावास में स्थानांतरित हो गए हैं। उन्होंने फोन पर कहा कि हालांकि विश्वविद्यालय में सुरक्षा है, लेकिन बिश्केक में नफरत फैलाने वालों के कारण हम डरे हुए हैं। किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने छात्रों को घर के अंदर रहने और 24X7 हेल्पलाइन 0555710041 पर कॉल करने की सलाह दी है।