मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन तलाक की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में चंदन नगर पुलिस ने एक लड़के के खिलाफ तीन तलाक और पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. दरअसल, महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि उसकी शादी लॉकडाउन में हुई थी. जहां पति आए दिन उसके चरित्र को लेकर सवाल खड़ा कर मारपीट करता था. जब पीड़िता ने मारपीट का विरोध किया तो पति ने उसको तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत चंदननगर थाने में दर्ज कराई है.
वहीं,चंदननगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके पति सोहेल खान के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.साथ ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक, सोहेल टाइल्स लगाने का काम करता है और उसकी शादी लॉक डाउन के दौरान पीड़िता से हुई थी. शादी के बाद ही पत्नी गर्भवती हो गई. उसके बाद सोहेल और उसके परिवार वाले पीड़िता पर गलत इल्जाम लगाने लग गए. पीड़िता तंजीम ने इस दौरान एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद तो पति सोहेल एवं उसके परिजनों की प्रताड़ना लगातार बढ़ती चली गई.
पत्नी के चरित्र पर पति करता था शक
इसके साथ ही सोहेल आए दिन पति के चरित्र को लेकर कई तरह की बातें करता था, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गई थी. ऐसे में जब भी वह पति की इन बातों का विरोध करती तो उसके साथ पति सोहेल मारपीट करता था.
इसके बाद पति सोहेल ने पीड़िता से दहेज के रूप में लाखों रुपए अपने पिता से लाने की डिमांड भी रखी. जब पीड़िता ने इनका किया तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर के बाहर कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की.
पीड़ित की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस ने पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पति सोहेल के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया.हालांकि, इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.
जिनमें खासतौर पर इंदौर के चंदन नगर, सदर बाजार खजराना थाना क्षेत्रों में तो लगातार तीन तलाक और लव जिहाद से संबंधित घटनाओं में इजाफा हो रहा है. वहीं, अब देखना होगा कि पुलिस इस तरह के मामलों को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है.