गजब कर गए: बिना एक दाना गेहूं रेलवे रैक प्वाइंट पहुंचे ही कागजों में दर्ज…और उधर 13 ट्रक गायब, गिरी गाज

मध्यप्रदेश के सतना जिले में किसानों की गेहूं खरीदी गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिला प्रबंधक अमित गौड़ को निलंबित कर दिया है। यहां 13 ट्रक गेहूं गायब होने की जांच के बाद FIR दर्ज की गई थी।