Electoral Bond| इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया सर्वसम्मति से फैसला

देश में कुछ ही दिनों में होने वाले लोकसभा चुनावों के ऐलान से पहले ही चुनावी बॉन्ड यानी इलेक्टोरल बॉन्ड की वैधता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला 15 फरवरी को सुना दिया है। लोकसभा चुनावों से पहले आया ये फैसला काफी अहम है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बीते वर्ष 31 अक्टूबर से नियमित सुनवाई की थी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगातार तीन दिन तक भी सुनवाई की थी। वहीं अब इस मामले पर कोर्ट का फैसला आ गया है।सुप्रीम कोर्ट चुनावी बॉन्ड स्कीम की कानूनी वैधता से जुड़े मामले में सर्वसम्मति से अपना फैसला सुना दिया है। इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि वेंच में दो विचार आए हैं मगर फैसला सर्वसम्मति से सुनाया गया है। इस मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले पर पांच जजों की बेंच ने सुनवाई की है। जस्टिस संजीव खन्ना के विचार इस मामले पर थोड़े अलग दिखे है। सरकार से पूछना जनता का कर्तव्य है।