Suntory Sunbirds ने वॉलीबॉल विश्व कप में कांस्य पदक जीता

जापान के सनटोरी सनबर्ड्स ने रविवार को यहां पुरुषों की वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप में दो सेटों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तुर्की के हल्कबैंक स्पोर कुलुबु को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सनबर्ड्स की टीम ने धैर्य और आत्मविश्वास का शानदार मेल दिखाते हुए 17-25, 23-25, 25-21, 25-19, 15-12 से जीत दर्ज की। एशियाई चैम्पियन टीम की इस जीत में रूस के खिलाड़ी  दिमित्री मुसेर्स्की ने 30 अंक जुटा कर अहम भूमिका निभाई
सनबर्ड्स ने इससे पहले ग्रुप चरण में तुर्की की टीम को 3-0 से हराया था।