जापान के सनटोरी सनबर्ड्स ने रविवार को यहां पुरुषों की वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप में दो सेटों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तुर्की के हल्कबैंक स्पोर कुलुबु को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सनबर्ड्स की टीम ने धैर्य और आत्मविश्वास का शानदार मेल दिखाते हुए 17-25, 23-25, 25-21, 25-19, 15-12 से जीत दर्ज की। एशियाई चैम्पियन टीम की इस जीत में रूस के खिलाड़ी दिमित्री मुसेर्स्की ने 30 अंक जुटा कर अहम भूमिका निभाई
सनबर्ड्स ने इससे पहले ग्रुप चरण में तुर्की की टीम को 3-0 से हराया था।