Sunny Deol Birthday Special : अपनी ही पत्नी को छुप कर मिलते थे सनी, बेहद दिलचस्प हैं लव स्टोरी

#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 100%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */

आज एक्टर सनी देओल का जन्मदिन हैं. बॉलीवुड के एक्शन हीरो 65 साल के हो गए हैं. देओल परिवार अक्सर लाइमलाइट बटोरता ही रहता है. धर्मेंद्र, धर्मेद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल,बेटियां अहाना और ईशा देओल सभी फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.

हालांकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी, सनी और बॉबी की बीवियां लाइम लाइट से हमेशा दूर रहती हैं.

सनी देओल की पत्नी पूजा का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है और ना ही वे कभी मीडिया द्वारा स्पॉट की जाती है. हाल ही में उनके बेटे करण देओल ने उनकी कुछ पिक्चर शेयर करते हुए ,अपनी मां के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में उनकी मां हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं.

जब करन की फिल्म ‘पल पल दिल के’ पास का प्रीमियर चल रहा था , तब वहां पूजा थोड़े समय के लिए नजर आई थी. आपको बता दें, सनी और पूजा की शादी साल 1984 में हुई थी.

फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही सनी ने पूजा से शादी कर ली थी, लेकिन धर्मेंद्र का यह मानना था कि फिल्म बेताब के रिलीज होने से पहले सनी की शादी के बात बाहर नहीं आनी चाहिए.

यही वजह थी कि इस शादी को कई साल तक छुपाया गया. जब सनी के शादीशुदा होने के बाद बाहर आई तो सभी लोग चौंक गए थे. फिल्म बेताब के रिलीज होने तक पूजा को शादी के बाद भी लंदन में रखा गया था, ताकि मीडिया की नजरें उन पर ना पड़े. लेकिन आखिरकार दोनों की शादी की बात बाहर आ ही गई.