भोपाल (dailyhindinews.com)। मुरैना जिले में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30MKI और मिराज-2000 क्रैश (IAF Jet Crash) हो गए। कहा जा रहा है कि ये दोनों ही जब हवा में थे उस वक्त आपस में टक्कर हो गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। यह हादसा ग्वालियर के पास तब हुआ है जब दोनों लड़ाकू विमान रुटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए हवा में थे। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि सुखोई -30 एमकेआई विमान के दो पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए, जबकि मिराज -2000 के पायलट की जान चली गई। वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान रुटीन परिचालन उड़ान ट्रेनिंग मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सिंह घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं।
मुरैना के जिलाधिकारी अंकित अस्थाना ने कहा कि दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा। कुछ मलबा राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में भी गिरा, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।
दुर्घटना में जिस पायलट की मौत हो गई है उसके शरीर के अंग पहाड़गढ़ इलाके में मिले।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, मुरैना में कोलारस के पास वायु सेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन को वायु सेना का सहयोग करने का निर्देश दिया है. सेना तेजी से बचाव और राहत कार्य में जुटी है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि विमानों के पायलट सुरक्षित हों।
IAF ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई हेलिकॉप्टर दुर्घटना नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि चूंकि भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का उल्लेख करने वाली कई समाचार रिपोर्टें हैं, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि भारतीय सेना की सभी विमानन संपत्ति सुरक्षित हैं।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021