धीरेंद्र शास्त्री से ‘टक्कर’ के बाद कैसे बदल गई जिंदगी? कैसे सवाल पूछते हैं लोग? सुहानी ने बताया

नई दिल्‍ली: पिछले दिनों बागेश्‍वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री लगातार सुर्खियों में रहे। जिस तरह दावा किया गया कि वह लोगों के दिमाग की बातें पढ़ लेते हैं, उसे लेकर खूब बहस चली। उन्‍हें लेकर राय ली जाने लगी। इसने सुहानी शाह को फोकस में ला दिया। उनकी जिंदगी ही बदल गई। हर कोई उनसे जानना चाहता था कि धीरेंद्र शास्‍त्री यह सबकुछ कैसे कर लेते हैं। तमाम टीवी शो पर सुहानी ने इसे करके द‍िखाया। सुहानी शाह भारतीय मेंटलिस्‍ट (माइंडरीडर), मैजीशियन, इल्‍यूजन एक्‍सपर्ट और यूट्यबर हैं। वह 7 साल की उम्र से स्‍टेज शो करती रही हैं। सुहानी माइंडरीडिंग को एक आर्ट बताती हैं। इसका दैवीय शक्ति से कोई लेनादेना नहीं है। शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव में भी उन्‍होंने यह करके दिखाया। इस दौरान उन्‍होंने यह भी बताया कि उनसे लोग कैसे-कैसे सवाल पूछते हैं। एक घटना का भी जिक्र किया कि कैसे उनके हाथों से दिया पानी पीकर शख्‍स ठीक महसूस करने लगा। उदयपुर में जन्‍मीं सुहानी मारवाड़ी परिवार से हैं। उन्‍होंने दूसरी कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी। फिर वह सिर्फ अपने पैशन को पूरा करने लग गईं। उन्‍होंने घर पर ही पढ़ाई की। दुनियाभर में घूमने के कारण ऐसा हुआ। सुहानी ने कभी फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली। उनका मानना है कि स्कूल से ज्‍यादा अनुभवों से सीखा जा सकता है। उनका पहला स्‍टेज शो 22 अक्‍टूबर 1997 में अहमदाबाद में हुआ था। वह सात साल की उम्र से स्‍टेज शो कर रही हैं। उन्‍हें कई अवार्ड मिल चुके हैं। उन्‍हें ‘जादूपरी’ के नाम से भी जाना जाता है। शुक्रवार को में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि धीरेंद्र शास्‍त्री प्रकरण के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। लोगों के द‍िमाग पढ़ लेने के उनके दावे के बाद सुहानी को टीवी चैनल वाले बुलाने लगे। चैनलों पर उन्‍होंने माइंडरीड‍िंंग की कला को द‍िखाया। पहली बार उन्‍हें लगा कि उनकी डिमांड बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। हर कोई उनकी राय जानना चाहता था। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। लोग हल्के-फुल्‍के सवालों से लेकर गंभीर सवाल तक उनसे पूछने लगे।क्‍या-क्‍या सवाल पूछने लगे लोग? सुहानी के पास रिक्‍वेस्‍ट आनी लगीं कि आप हमारा माइंड रीड करके बता दो। उनसे पूछा गया – मैं अपने आइपैड का पासवर्ड भूल गया हूं। आपको जितने पैसे लेने हैं ले लो। बस मुझे पासवर्ड बता दो। ऐसे भी सवाल पूछे गए कि मेरी मां कोमा में हैं, क्‍या आप बता सकती हैं कि वह क्‍या सोच रही हैं? उनके हाथों से पानी पीकर ठीक हो गया था एक शख्‍स इस दौरान सुहानी ने एक किस्‍से का भी जिक्र किया। तब वह 13 साल की थीं। नासिक में वह स्‍टेज शो करने पहुंची थीं। एक व्‍यक्ति उनके पास पहुंचा। उसने कहा कि बस आप मुझे अपने जादू से ठीक कर दो। उनकी हालत बहुत अच्‍छी नहीं थी। सुहानी ने तब मैजिक ट्रिक से सामान्‍य से पानी को उन्‍हें पीने के लिए कहा। उन्‍हें पानी पीकर अच्‍छा महसूस हुआ। फिर सुहानी ने उनसे वो पानी सुबह-शाम पीने के लिए कहा। वह पानी पीकर वह धीरे-धीरे ठीक हो गए। सुहानी ने बताया कि इसमें दैवीय शक्ति जैसा कुछ नहीं था। वह अपनी इच्‍छाशक्ति से ठीक हुए थे। अपनी खराब तबीयत से तंग आकर यही शख्‍स कभी खुदकुशी की बात कर रहे थे। सुहानी ने कहा कि उन्‍हें खुशी है कि इस प्रकरण से आज लोग पुराने आर्ट फॉर्म के बारे में दोबारा जान पाएं हैं। इस दौरान उन्‍होंने कई लोगों के माइंडरीड करके भी दिखाया।