Sagar: पेंशन के लिए सुहागन को कागजों में बनाया विधवा, डेढ़ साल से राशि भी किसी और के खाते में हो रही जमा

सरकारी दस्तावेजों में सुहागिन महिला को विधवा बताकर महिला की पेंशन की राशि को किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर की जा रही थी। लाडली बहना की रकम कम समझकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।