Indore: एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल जीतने वाली सुदीप्ति ने कहा-देश की जीत के लिए जिदंगी भर संघर्ष के लिए तैयार

सुदीप्ति ने कहा कि मुझे जो सफलता मिली है। उसकी खुशी मुझसे ज्यादा मेरे माता-पिता, भाई बहन और उन्हें स्पोर्ट करने वालों को है। एक स्पोर्टसमैन को तैयार करने में पूरा परिवार जुटता है।