SBI की ब्रांच में अचानक चली गोली, KYC फॉर्म भरने पहुंची युवती के पैर में जा घुसी; गार्ड गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बैंक में अचानक सुबह ग्राहक की टक्कर से गार्ड की रखी बंदूक से फायर हो गया और गोली जा धंसी. वहीं, गोली चल जाने के कारण एक युवती उसकी चपेट में आ गई.जिसके बाद गंभीर रुप से घायल हो गई. गोली चलने की आवाज सुन लोग सहम गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूकधारी गार्ड को हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक की शाखा का है. जहां स्टेट बैंक में मौजूद एक युवती केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आई थी. इसी दौरान जब युवती केवाईसी फॉर्म भरने के लिए गार्ड की टेबल के पास में बैठने लगी. उसी दौरान गार्ड ने अपनी लोडेड बंदूक वहीं पर छोड़ कर एक्सरसाइज करने लग गए.
क्या है मामला?
इसी दौरानजब युवती गार्ड की टेबल पर बैठने के लिए जा रही थी तो बंदूक से टकरा गई और अचानक से उसमें गोली चल गई, जिसके कारण ही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
वहीं, पूरे मामले की जानकारी बैंक प्रबंधक ने एरोड्रम पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ऐसे में पुलिस ने घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लापरवाही के चलते गार्ड के द्वारा 12 बोर की बंदूक को टेबल पर ही रख दिया गया. उसके बाद वहीं पर वह एक्सरसाइज भी करते हुए नजर आ रहा है. इसी दौरान जब युवती गार्ड की बंदूक के पास बैठने के लिए पहुंची. तो युवती उस बंदूक से टकरा गई.
CCTV के आधार पर गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज
हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गार्ड को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि, इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. शुरुआती तौर पर पुलिस ने इस पूरे मामले में गार्ड की लापरवाही सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसके अलावा बैंक को भी विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं, बैंक प्रबंधक से भी गार्ड के बारे में विभिन्न तरह की जानकारियां निकाली जा रही है कि वह कितने सालों से बैंक में नौकरी कर रहा था और इसके पहले वह कहां पर तैनात था.