महाविद्यालय में प्रवेश के लिए मांगे रुपये, नहीं मिलने पर छात्र ने लगायी फांसी

Lucknow, 10 अप्रैल . बिजनौर थाना क्षेत्र में सरोजनी नगर के गौरी बाजार निवासी आर्यन कुमार ने अपने पिता संतोष कुमार से केकेसी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए रुपये मांगे. जब पिता संतोष ने रुपये देने से मना किया तो आर्यन ने बिजनौर क्षेत्र के एक Hotel में कमरा बुक किया और वहां रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बिजनौर स्थित एक निजी Hotel में हुई घटना की सबसे पहले जानकरी Hotel मालिक देवेश पाण्डेय को हुई. Hotel के कमरे की सफाई करने के लिए होटलकर्मी वहां कमरा खुलवाने की कोशिश करने पहुंचा तो उसने Hotel मालिक देवेश पाण्डेय को कमरा ना खुलने की जानकारी दी. इसके बाद Hotel मालिक ने 112 पर फोन कर अनहोनी होने की सूचना दी.
Hotel का कमरे का लॉक को 112 Policeकर्मियों ने खोला तो सामने पंखा के सहारे लटकता हुआ student आर्यन कुमार का शव देखा. देर रात दो बजे तक चले घटनाक्रम के बाद Wednesday की सुबह Policeकर्मियों ने शव का पंचनामा किया. साथ ही आगे पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को भिजवाया.
घटनास्थल पर पहुंचे बिजनौर थाना के निरीक्षक अरविन्द ने घटना के संबंध में कहा कि student आर्यन इण्टरमीडिएट पास आउट हो चुका था और केकेसी महाविद्यालय में प्रवेश चाहता था. इसके लिए पिता से उसने रुपये की मांग की. जब पैसे नहीं मिलते तो वह नाराज होकर Hotel में कमरा लेकर एकांत में चला गया. जहां पर उसने शराब भी पिया है. इस दौरान अपनी मां से फोन पर उसने बातचीत की है. बाद में रस्सी से फंदा बनाकर उसने फांसी लगा ली.
उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के संबंध में उसके Hotel में आने की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है. उसके पास एक बैग था, जिसमें ही वह रस्सी लाया होगा. अभी तक की जांच पड़ताल में आत्महत्या की दूसरे वजह सामने नहीं आयी है.
/ शरद /राजेश