दिल्‍ली में तेज हवाएं, बूंदाबांदी, कोहरा भी घटा… 14 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर

नई दिल्‍ली: हवाओं की रफ्तार तेज होने से दिल्‍ली-NCR में घने कोहरे से राहत मिली है। बुधवार रात से छिटपुट बूंदाबांदी का भी दौर जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्‍ली में बादल छाए रहेंगे। मध्यम कोहरा रह सकता है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रह सकता है। 13 जनवरी को भी बादल रहेंगे। स्काईमेट के अनुसार, 12 व 13 जनवरी को दिल्ली समेत पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 जनवरी के बाद शीतलहर की वापसी का अंदेशा जताया है। गुरुवार और शुक्रवार को प्रदूषण बढ़ने का अंदेशा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय हवाओं में तेजी से बदलाव हो रहा है। यही वजह है कि प्रदूषण भी हवाओं के साथ उतार चढ़ाव वाला बना हुआ है।पाकिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ देगा सर्दी से राहतमौसम विज्ञानियों का कहना है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन के पारे में इजाफा होगा और शीतलहर की स्थिति नहीं रहेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो पाकिस्तान को क्रॉस करके कश्मीर की तरफ बढ़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हवा में बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, हिमाचल समेत आसपास बारिश की स्थिति बन रही है। इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा में भी दिखेगा। 14 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौरपश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है। 13 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ और ज्यादा कमजोर हो जाएगा। जिसके बाद कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना है। आज और कल फिर करेगा परेशान प्रदूषणआईआईटीएम पुणे के अनुसार, 12 और 13 जनवरी को प्रदूषण के स्तर में इजाफा होगा। लेकिन यह बेहद खराब ही बना रहेगा। इसके बाद 14 जनवरी को इसमें हल्का सुधार हो सकता है। इसके बाद छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर खराब से बेहद खराब रह सकता है। सफर के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदूषण में सुधार होगा। लेकिन यह बेहद खराब ही रहने वाला है।नोएडा: धूप की दस्तक से मिली राहतनोएडा में हवाएं चलने प्रदूषण में कमी जरूर आई है, लेकिन ठिठुरन बनी हुई है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 14 जनवरी के बाद एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। हालांकि अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है। बढ़ती सर्दी के साथ बच्चों, बुजुर्गों को खांसी, जुकाम, कोल्ड फ्लू और एलर्जी हो रही है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह मौसम की वजह से सामान्य सर्दी, जुकाम है या फिर कोरोना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर ऐसे लक्षण लगें तो डॉक्टर की सलाह पर कोरोना जांच जरूर करवाएं।फरीदाबाद: अगले दो दिनों में बारिश के आसारमौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में बारिश होने के आसार है। बारिश उत्तरी भारत में यूपी, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में हो सकती है। इसके अलावा 14 जनवरी के बाद एक बार फिर से शीतलहर शुरू हो सकती है।