इंडोनेशिया में फिर आया शक्तिशाली भूकंप, 15 दिन में दूसरी बार कांपी जावा की धरती

जकार्ता: इंडोनेशिया के पश्चिम जावा क्षेत्र में शनिवार को 6.1 तीव्रता का आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि पहले से ही खौफजदा लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। इंडोनेशिया की सरकारी एजेंसी बीएमकेजी ने कहा है कि अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन हालात पर नजर रखी जा रही है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप में सुनामी की कोई संभावना नहीं है। भूकंप का केंद्र राजधानी जकार्ता में करीब 200 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। इससे पहले 21 नवंबर को आए भूकंप ने करीब 300 लोगों की जान ले ली थी। इस भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही हिंदू बहुत जावा में देखने को मिला था।

भूकंप से कई मकानों को पहुंचा नुकसान

इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा कि गरुत शहर में एक व्यक्ति घायल हो गया और चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। पश्चिम जावा के अन्य कस्बों और शहरों के कुछ निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने भूकंप को जोरदार महसूस किया। पश्चिम जावा प्रांत की राजधानी बांडुंग में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि झटके इतने तेज थे कि एक होटल के मेहमान इमारत से बाहर भाग गए। जब हालात सामान्य हुए तब वे अंदर लौटे।

नवंबर मेें आए भूकंप से 300 लोगों की हुई थी मौत

पिछले महीने पश्चिमी जावा के सियानजुर में 5.6 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए थे। बीएनपीबी के प्रमुख सुहरयांतो ने स्थानीय समाचार चैनल मेट्रो टीवी को बताया कि अधिकारी शनिवार को भी भूकंप के केंद्र के पास अन्य स्थानों पर जांच कर रहे थे।