दमदार गेंदबाजी, विराट-हार्दिक की पार्टनरशिप… भारत से PAK के पिटने की 5 वजह जानिए

मेलबर्न: आईसीसी 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के खेल में सिर्फ 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। हालांकि गेंदबाजी में पाकिस्तानी टीम ने अपनी शानदार शुरुआत से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पावरप्ले में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था लेकिन और हार्दिक पांड्या के जबरदस्त खेल से भारत ने मैच को आखिरी गेंद पर अपने नाम कर लिया।

ऐसे में आइए जानते हैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली इस हार के पांच प्रमुख कारण।

ओपनर्स हुए फ्लॉप

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण उनके ओपनर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना था। पाकिस्तानी टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान और मोहम्मद रिजवान का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। बाबर आजम को अर्शदीप सिंह ने पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को झटका दे दिया। इसके बाद अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया।

अर्शदीप ने रिजवान को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा के पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका दिया। इस तरह बाबर आजम और रिजवान जो लगातार अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाते आ रहे थे वह भारत के खिलाफ इस मैच में सिर्फ चार रन ही जोड़ पाए, जिसमें बाबर ने तो अपना खाता भी नहीं खोला। इस तरह भारत के खिलाफ टीम को मिली इस हार में ओपनर बल्लेबाजों का फ्लॉप होना एक सबसे बड़ा कारण रहा।

शाहीन और नसीम का नहीं चला जादू

विश्व कप 2022 में भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के दो प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम का शाह का जादू बिल्कुल भी नहीं चला। हालांकि शुरुआत में नसीम ने जरूर केएल राहुल को आउट किया लेकिन दूसरी तरफ से अफरीदी का उन्हें साथ नहीं मिल सका। अफरीदी चोट के बाद अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। शाहीन अफरीदी ने चार ओवर के अपने स्पेल में 34 रन खर्च किए जिसमें उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

हालांकि हारिश राउफ और मोहम्मद नवाज के खाते में जरूर दो-दो विकेट आए लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी को तोड़ने में उनसे काफी देर हो गई।

बाबर आजम की खराब कप्तानी

बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम के लिए कप्तानी में बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन भारत के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तानी में उनसे बड़ी भूल हो गई। मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने स्पिनर मोहम्मद नवाज से गेंद कराई, जिन्होंने नो बॉल और वाइड गेंद फेंक कर भारत के लिए मुश्किल परिस्थिति को आसान कर दिया। पारी के 12वें ओवर में भी नवाज के खिलाफ विराट और हार्दिक ने मिलकर ताबड़तोड़ 20 रन बटोरे थे लेकिन बावजूद बाबर ने उनसे लगातार गेंदबाजी कराई जो समझ से परे थी।

भारतीय टीम दमदार गेंदबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी दमदार रही। मैच में टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाजों ने पाकिस्तान को लगातार झटका दिया। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

विराट-हार्दिक की पार्टनरशिप

भारत के सामने सिर्फ 160 रनों का लक्ष्य रखने के बावजूद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में धमाकेदार शुरुआत की लेकिन उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और विराट-हार्दिक के बीच की पार्टनरशिप को तोड़ने में नाकाम रहे। इसका खामियाजा उन्हें अंत में भुगतना पड़ा और पाकिस्तान के हाथ से मैच में निकल गया।