गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूल की सतर्कता से एक छात्रा किडनैप होने से बच गई। छात्रा को लेने एक अनजान शख्स पहुंचा। शक होने पर स्कूल ने इन्क्वायरी की तो पता चला वह कोई दूसरा है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता नरेश कुमार की बेटी पीहू में क्लास चार में पढ़ती है। 23 जनवरी को एक अनजान शख्स छात्रा को स्कूल लेने पहुंचा। रिसेप्शन ने जब अनजान युवक से डिस्पर्सल कार्ड मांगा तो उसने कहा कि वो घर पर भूल आया है। रिसेप्शन को शक हुआ तो उसने पीहू के पिता को फोन किया गया। बताया गया कि आपकी बेटी को कोई अनजान युवक लेने आया है। इस पर पीहू के पिता ने बताया कि किसी अन्य को नहीं भेजा गया है और वे लोग स्कूल पहुंच रहे हैं। नरेश कुमार जब तक स्कूल पहुंचते, इससे पहले युवक स्कूल से भागने में सफल रहा है। हालांकि, युवक स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह परिवार सहित विजय नगर सेक्टर-12 में रहते हैं।