महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव, शिंदे गुट पर लगा हमले का आरोप, दानवे ने DG को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव हुआ है। शिवसेना की शिव संवाद यात्रा के दौरान आदित्य के काफिले पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी नेता आदित्य ठाकरे और अंबादास दानवे की कार के सामने हंगामा किया और फिर पथराव कर दिया। पथराव में आदित्य ठाकरे को कोई चोट नहीं है।Maharashtra | Stones were pelted at the convoy of Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) leader Aaditya Thackeray in Aurangabd’s Vaijapur area during party’s Shiv Sanvaad Yatra. pic.twitter.com/QVHefWf9IU— ANI (@ANI) February 8, 2023

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया है कि आदित्य ठाकरे की कार पर हमला शिवसेना से अलग हुए गुट शिंदे के कार्यकर्ताओं ने किया है। उन्होंने कहा कि पथराव की घटना के पीछे संभाजीनगर के स्थानीय विधायक का हाथ है। दानवे ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वैजापुर में आयोजित सभा के दौरान रुकावट डालने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में लापरवाही की है। उन्होंने दावा किया कि यह हिंदू और दलित समाज के बीच विभाजन पैदा करने के लिए किया गया।@AUThackeray साहेब यांच्या सभेत अडथळे निर्माण करत दोन समाजात भांडण लावण्याचा प्रयत्न महालगाव (ता. वैजापूर) येथील सभेदरम्यान झाला. सरकारचे देखील आदित्यजी ठाकरे साहेबांच्या सुरक्षेकडे कमालीचे दुर्लक्ष झाल्याचे समोर आले आहे. @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/zUeFj8Bu6j— Ambadas Danve (@iambadasdanve) February 7, 2023

अंबादास दनावे ने आदित्य ठाकरे के कार्यक्रम में सुरक्षा उल्लंघन के बारे में महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। दानवे ने डीजीपी से उल्लंघन की गंभीरता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।#UPDATE | Maharashtra LoP in Legislative Council Ambadas Danawe has written to Maharashtra police Director General about security breach at Aditya Thackeray’s event in Aurangabad y’day. Danave has requested DGP to seriously look into the breach and do the needful.— ANI (@ANI) February 8, 2023

आदित्य ठाकरे ने सोमवार को पार्टी की ‘शिव संवाद’ यात्रा के 7वें चरण की शुरुआत की थी। इस यात्रा के दौरान अदित्य ठाकरे मराठवाड़ा के तीन जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आदित्य ठाकरे दिन में मुब्धेगांव, वडगांव पिंगला, सिन्नार और पालसे गांवों का दौरा करेंगे और इसके बाद नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे।